Sunday, July 7, 2024
HomeUncategorizedसाड़ी की नहीं होती एक्सपायरी डेट, जाने साड़ी से जुड़ी कुछ दिलचस्प...

साड़ी की नहीं होती एक्सपायरी डेट, जाने साड़ी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

साड़ी के बारे में लाखों लेख लिखे जा चुके हैं और आगे भी लिखे जाएंगे और हमें नहीं लगता कि साड़ी के बारे में लिखने के लिए बातें कभी भी कम पड़ेंगी। ये बात उनके लिए समझना आसान है जो नियमित रूप से साड़ी पहनती या जिन्हें साड़ी पहनना पसंद है।

आमतौर पर हम सभी लोग साड़ी को सिर्फ एक कपड़े या गार्मेंट के रूप में भी देखते हैं लेकिन क्या आपने सोचा है कि साड़ी एक इनवेस्टमेंट भी है यानी कि निवेश है। हमने बहुत सोचा और हमें एहसास हुआ कि साड़ी खरीदना एक बहुत ही अच्छा इनवेस्टमेंट और फायदे का सौदा है। कैसे? ये आपको आगे पढ़ने पर पता चलेगा।
साड़ी की वर्सटैलिटी के बारे में हम जितनी भी तारीफ करें उतना ही कम है। हमें नहीं लगता कि साड़ी से ज़्यादा वर्सटाइल दूसरा कोई और आउटफिट है। साड़ी को हर कोई अपने हिसाब से पहनता है, कोई इसके साथ एक्सपेरिमेंट कर के इसे मॉडर्न लुक देता है तो कोई इसे ट्रेडिशनल स्टाइल में पहनना ही पसंद करता है। ट्रेडिशनल स्टाइल में देश के लगभग हर क्षेत्र में इसे पहनने का एक अलग ही स्टाइल होता है। साड़ी को ना सिर्फ अलग-अलग तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है बल्कि अलग-अलग मौकों के लिए भी। ऊपर से डिज़ाइनर्स और फैशन इंफ्लुएंसर्स भी इसके साथ लगातार एक्सपेरिमेंट करते ही रहते हैं।


वैसे तो हम हर किसी से कहते हैं कि उन्हें वही पहनना चाहिए जो उन्हें पसंद हो और जिनमें वो सहज महसूस करते हों, फिर चाहे वो आदमी हों या औरत। मगर इसे फॉलो करना कहने जितना आसान नहीं होता है, खासतौर पर बढ़ती उम्र के साथ! बहुत से लोग अपनी बॉडी को ले कर उतने कॉन्फिडेंट नहीं होते हैं या फिर उनके घरों में कुछ तरह के कपड़े पहनने की पर्मीशन नहीं होती है। मगर साड़ी के साथ ऐसी कोई भी प्रॉब्लम नहीं होती है। साड़ी 16 साल की लड़की से 60 साल या उससे ज़्यादा उम्र की महिला के लिए साड़ी एक परफेक्ट आउटफिट है।


लगभग हर चीज़ की तरह साड़ी की भी एक एक्सपायरी डेट होती है लेकिन आपको ये भी मानना पड़ेगा कि दूसरे कपड़ों के मुकाबले साड़ी की शेल्फ लाइफ कहीं ज़्यादा होती है। लहंगों के, सूट्स के, ड्रेसेज़ के और यहां तक की फुटवेयर और दूसरी एक्सेसरीज़ के भी ट्रेंड्स बहुत जल्दी-जल्दी बदलते रहते हैं। एक बार नए ट्रेंड्स आ जाएं तो आप पुराने स्टाइल को बहुत लंबे समय तक नहीं पहन पाती हैं। मगर साड़ियों के साथ ऐसा कुछ भी नहीं है। आप अपनी किसी भी साड़ी को तब तक पहन सकती हैं जब तक ये फट ना जाए।

Also read – Heavy Rain Alert : इन 15 राज्यों में भारी बारिश की मौसम विभाग ने जताई संभावना, देखें कहीं आपका क्षेत्र तो नहीं

RELATED ARTICLES