Friday, July 12, 2024
Homeकाम की बातआपके घर की दीवारों को बच्चों ने कर दिया है गंदा तो...

आपके घर की दीवारों को बच्चों ने कर दिया है गंदा तो इस तरह से करे साफ, देखें इन टिप्स को

बच्चे अपना सारा ग़ुस्सा घर की दीवारों पर निकलते है। वह अपनी कल्‍पनाओं की उड़ान को फैलाने के लिए दीवारों पर जितना उछल सकते है उछलते है। ऐसे में इनको साफ करना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है। . क्रेयॉन, वॉटर कलर, पेंसिल और न जाने कितने तरह के रंगों को साफ करते करते आपके हाथो में दर्द शुरु हो जाता है। लेकिन दाग जाने का नाम नहीं लेते है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ शानदार टिप्स लेकर आये है जिससे आप बहुत जल्दी दीवारों को साफ कर सकते हैं। तो जानते है इनके बारे में,

बेकिंग सोड़े का करे इस्तेमाल

यह भी पढ़े –आप भी बनाना चाहती है स्किन को चमकदार ग्लोइंग तो करे नारियल तेल का इस्तेमाल, जाने इसके स्किन पर फायदे

एक मग में चार से पाच चम्‍मच बेकिंग सोडा लेना है। और इसमें पानी की मदद से पेस्‍ट बना लीजिये। अब इस पेस्‍ट को स्‍क्रबर पर लगाएं और रंगों वाली जगह को रगड़े जब तक डेग साफ नहीं हो जाते है। इस तरह से कर सकते है आप इसका इस्तेमाल।

टूथपेस्‍ट की ले मदद

अगर दाग पक्‍के हो गए हैं तो वहां बिना जेल वाले टूथ पेस्‍ट की मदद से भी आप इनको बहुत जल्दी साफ कर सकते है। आप उन जगहों पर पेस्‍ट लगाकर कुछ घंटे रहने दीजिये। उसके बाद स्‍क्रबर की मदद से वहां रगड़ते रहे। सारे दाग बहुत जल्दी साफ हो जायेगे।

मेयोनीज का प्रयोग करे

यह भी पढ़े –काजू सबसे शक्तिशाली ड्राई फ्रूटस में शुमार है, इसमें तमाम पोषक तत्व पाए जाते है, जाने सेहत पर इसके भरपूर फायदे

आपने अब तक सलाद या सैंडविच में मेयोनीज का इस्तेमाल तो किया ही होगा। लेकिन इसका प्रयोग आप दाग हटाने के लिए भी आसानी से कर सकते है। सबसे पहले रंगों वाली जगह पर मेयोनीज को लगा लीजिये। और गोल गोल घुमा घुमाकर उन्‍हें रगड़ें. इस तरह से सरे दाग साफ हो जायेगे।

RELATED ARTICLES