Sunday, July 7, 2024
Homeहेल्थSkin Care Tipsअपने चेहरे में लाना चाहती है ग्लोइंग निखार तो, देखे एलोवेरा जेल...

अपने चेहरे में लाना चाहती है ग्लोइंग निखार तो, देखे एलोवेरा जेल और विटामिन ई कैप्सूल के फायदे

आजकल चेहरे पर पिंपल्‍स होने की समस्या पढ़ती ही जा रही रही है। कई लोगों की स्किन रूखी होने लगती है। और ड्राइनेस की वजह से एजिंग प्रोसेस तेज हो जाता है। रूखी त्‍वचा बेजान लगती है और चेहरे का ग्लो जाने लगता है। ऐसे में आप कुछ घरेलू और नेचुरल चीजों की मदद से स्किन की इन समस्‍याओं को आसानी सेदूर कर सकते है। आप स्किन की समस्‍याओं को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। तो जानते है इसके फायदे,

इस तरह बनाएं फेस पैक

यह भी पढ़े –स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बनाने के लिए आप भी कर सकती है बेकिंग सोड़े का इस्तेमाल, देखें इसके फायदे

विटामिन ई और एलोवेरा जेल स्किन के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होता होता है। इसे आप आसानी से स्किन केयर में इस्तेमाल कर सकती है। आप स्किन की समस्‍याओं को दूर करने के लिए इनका इस्‍तेमाल किस तरह कर कर सकती है।

सामग्री

-एलोवेरा जेल
–विटामिन ई कैप्‍सूल

बनाने की विधि

एक छोटी सी कटोरी में दो चम्‍मच एलोवेरा जेल निकल लीजिये। इसे आप मार्किट से भी खरीद सकते है। और ताजा भी. अब विटामिन ई की 2 कैप्‍सूल लें और इसमें छोटा सा छेद कर इसके अंदर का सारा तेल एलोवेरा जेल में दाल दीजिये। अब इसे अच्‍छी तरह से फेट लेना है आपका फैश पैक बनकर तैयार हो चूका है।

इस तरह लगाए

यह भी पढ़े –ज्वेलरी स्टाइल करना पसंद करती है तो इस बार कुछ नई कलेक्शन को ट्राई करें यह डिजाइन, देखेंगे सभी आपकी खूबसूरती का नजारा

अब आप साफ सुथरे चेहरे पर इसे अच्‍छी तरह से लगाएं. करीब 15 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगाकर रहने दीजिये। और बीच बीच में उंगलियों से मसाज करें. फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लीजिये। इसके बाद आइस वॉटर लीजिये। और इससे चेहरे पर छींट मार लीजिये। आप हर सप्‍ताह इस फेस पैक को चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती है. पहले इस्‍तेमाल से आपके चेहरे पर बेहद निखार आएगा।

RELATED ARTICLES