Thursday, July 4, 2024
Homeऑटोमोबाइल्सBajaj Avenger 220 : दो साल पहले बंद कर चुकी गाड़ी पर...

Bajaj Avenger 220 : दो साल पहले बंद कर चुकी गाड़ी पर बजाज ने फिर जताया भरोसा, नए कलेवर साथ किया लांच

Bajaj Avenger 220 : दो साल पहले बंद कर चुकी गाड़ी पर बजाज ने फिर जताया भरोसा, नए कलेवर साथ किया लांच

Bajaj Avenger 220 : बजाज कंपनी ने साल 2020 में एवेंजर 220 को बंद कर दिया था। लेकिन अब नए कलेवर के साथ एक बार फिर से इसे लांच किया हैं।

Bajaj Avenger 220 : हीरो के बाद बजाज ऐसी दूसरी मोटोकॉर्प कंपनी हैं, जिसकी बाइके युवा खूब पसंद करते हैं। ऐसे में कंपनी ने साल 2020 में एवेंजर 220 को क्लोज कर दिया था। लेकिन अब एक बार फिर इस बाइक पर भरोसा जताते हुए कंपनी ने इस भारतीय बाजार में लांच किया हैं। बताते चले कि बजाज एवेंजर अपने सेगमेंट की बेहद पॉपुलर बाइक है। जो प्राइज टैग के साथ आती है। इस वजह से लोग इस बाइक को बेहद पसंद करते हैं।

Bajaj Avenger 220 : दो साल पहले बंद कर चुकी गाड़ी पर बजाज ने फिर जताया भरोसा, नए कलेवर साथ किया लांच

Also Read- Second Hand Bikes : सिर्फ 11,000 में खरीदे हीरो की यह सुपरहिट बाइक

बजाज एवेंजर के फीचर्स

Bajaj Avenger 220 : बजाज एवेंजर बाइक के फीचर्स की ओर ध्यान दिया जाए, तो इसमें कई आकर्षक मिलते हैं। जिसमें एक्शटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक पिलर ग्रैब रेल, स्प्लिट स्टाइल सीट, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम, एक बड़ा विंगस्क्रीन, एक डिजिटल इस्ट्रूमेंट कंसोल, गोल हैलोजन हैण्डलैप, एलईडी टेललाइट, एलॉय व्हील्स व 12 लीटर का पेट्रोल टैंक शामिल है।

एवेंजर 220 का इंजन

Bajaj Avenger 220 : बाइक में बीएस6 डबल फेज नॉर्म्स का 220 सीसी फ्यूल इंजेक्टेड एयरकूल्ड इंजन दिया गया है। जो 8,400 आरपीएम में 19 बीएचपी की पावर व 17 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। एवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं। जिसकी टॉप स्पीड 120 प्रतिकिलोमीटर घंटे की रफ्फतार है। यह बाइक 40 किलोमीटर प्रतिलीटर का एवरेज देती है। बाइक के फ्रंट पहिए पर डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया गया है। बाइक में एबीएस सिंगल चैनल दिया गया है। साथ ही टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे साइड डुअल शॉक यूनिट दिया गया है।

कीमत

Bajaj Avenger 220 : बजाज एवेंजर 220 बाइक की एक्श शोरूम कीमत 1.42 लाख रूपए रखी गई है। जबकि दो अन्य मॉडल जैसे 160 की कीमत 1.13 लाख रखी गई है। तो वहीं एवेंजर 220 क्रूज की कीमत 1.38 लाख रूपए रखी गई हैं।

Also Read- Auto News : युवा दिल की धड़कन बनी यह 7 सीटर कार, फॉर्च्यूनर, इनोवा से निकली कहीं आगे

RELATED ARTICLES