Sunday, July 7, 2024
Homeअन्यdcb bank fd rates 2023 : निवेशको को अब होगा तगड़ा मुनाफा,...

dcb bank fd rates 2023 : निवेशको को अब होगा तगड़ा मुनाफा, यह बैक सेविंग एकाउंट व एफडी पर देने जा रहा 8.50 फीसदी ब्याज

dcb bank fd rates 2023 : निवेशको को अब होगा तगड़ा मुनाफा, यह बैक सेविंग एकाउंट व एफडी पर देने जा रहा 8.50 फीसदी ब्याज

dcb bank fd rates 2023 : सेविंग एकाउंट और एफडी कराने पर अब निवेशकों को तगड़ी ब्याजदर मिलने वाली हैं। क्योंकि निजी क्षेत्र के एक बैंक ने ब्याजदर को बढ़ाने का ऐलान किया हैं। जिसका सीधे फायदा निवेशको को मिलने वाला हैं।

dcb bank fd rates 2023 : निजी क्षेत्र का बैंक डीसीबी द्वारा ब्याजदरों में बढ़ोत्तरी की गई हैं। जिसके बाद अब सेविंग खाताधारक को 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। तो वहीं एफडी पर सामान्य निवेशकों को 8 फीसदी व सीनियर सिटीजन को 8.50 फीसदी की ब्याजदरे दी जाएगी। यह ब्याज दरें 8 मई से लागू हो चुकी हैं।

यह ब्याज दरें होगी लागू

dcb bank fd rates 2023 : सेविंग खाते में 1 लाख रूपए तक के बैलेंस पर 2 फीसदी, 1 लाख रूपए से लेकर 2 लाख रूपए से कम होने पर 3.75 फीसदी, 2 लाख से लेकर 5 लाख रूपए से कम होने पर सेविंग खाताधारक को 5.25 फीसदी की ब्याजदरें दी जाएगी। इसी प्रकार 5 लाख से लेकर 10 लाख रूपए से कम बैलेंस पर 6.25 फीसदी की ब्याज दी जाएगी।

dcb bank fd rates 2023 : तो वहीं सेविंग खाता धारक को 10 लाख रूपए से लेकर 50 लाख रूपए के कम होने पर 7 प्रतिशत जबकि 50 लाख रूपए से लेकर 2 करोड़ रूपए से कम बैलेंस पर 7.25 फीसदी की ब्याज दरे दी जाएगी। जबकि 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ से कम बैलेंस होने पर 5.50 प्रतिशत की ब्याज दी जाएगी। तो वहीं 5 करोड़ से लेकर 10 करोड़ से कम बैलेंस पर 7 प्रतिशत, व 10 करोड़ से लेकर 200 करोड़ रूपए से कम बैलेंस पर 8 प्रतिशत की ब्याज दी जाएगी। जबकि 200 करोड़ से अधिक बैलेंस बैलेंस पर सेविंग खाते में 5 प्रतिशत की ब्याज दरें दी जाएगी।

एफडी की ब्याज दरें – dcb bank fd rates 2023

7 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर – 3.75 फीसदी
46 दिनों से लेकर 90 दिनों की एफडी पर – 4.00 फीसदी
91 दिनों से लेकर 6 महीने से कम की एफडी पर – 4.75 फीसदी
6 महीने से लेकर 12 महीने से कम की एफडी पर – 6.25 फीसदी
1 साल से लेकर 15 महीने से कम की एफडी पर – 7.25 फीसदी
15 महीने से लेकर 18 महीने से कम की एफडी पर – 7.50 फीसदी
18 महीने से लेकर 700 दिनों से कम की एफडी पर -7.75 फीसदी
700 दिनों से 3 साल से कम की एफडी पर – 8.00 फीसदी
3 साल से लेकर 5 साल तक की एफडी पर -7.75 फीसदी
बता दें, बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज एफडी कराने पर दिया जा रहा है।

Also Read- Lic Policy : धड़-धड़ बिक रही एलआईसी की यह पॉलिसी, मिल रहे लाखों रूपए के साथ अनेकों लाभ

RELATED ARTICLES