Thursday, July 4, 2024
HomeUncategorizedPost Office की इस स्कीम में जमा करों पैसा, बनाओ रेग्युलर आय...

Post Office की इस स्कीम में जमा करों पैसा, बनाओ रेग्युलर आय का जरिया

Post Office की इस स्कीम में जमा करों पैसा, बनाओ रेग्युलर आय का जरिया

पोस्ट ऑफिस (Post Office) निवेश के कई स्कीम पेश करता है। जिसमें पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र जैसी योजनाएं शामिल हैं। लेकिन एक रेगुलर इनकम वाली भी योजना है। जिसमें निवेश के करके महीने की आय का जरिया बनाया जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इस योजना में आपको एक बार निवेश करना होगा। जिससे जिसकी ब्याज आपको महीने में दी जाएगी। इस योजना में यदि आप अकेले निवेश करते हैं तो आपको 9 निवेश करना होगा। तो वहीं यदि आप ज्वाइंट एकाउंट के साथ निवेश करते हैं तो 15 लाख रूपए निवेश करना होगा। बताते चले कि इस स्कीम की अवधि 5 साल है। जिससे आपको 5 साल तक महीने की रेगुलर इनकम होती रहेगी।

ऐसे होगी महीने की कमाई

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इस योजना में यदि आप अकेले 9 लाख रूपए डिपॉजिट करते हैं तो 5550 रूपए आपको ब्याज प्रतिमाह मिलेगा। बताते चले कि इस योजना में मौजूदा समय पर 7.40 फीसदी की ब्याज दी जा रही है। तो वहीं यदि एकाउंट होल्डर प्रतिमाह मिलने वाले ब्याज पर क्लेम नहीं करता है तो ब्याज पर कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा। इसी प्रकार इस योजना में पैसा जमा करने की तारीख से लेकर 1 साल तक निवेश रकम वापस नहीं होगी। जबकि ज्वॉइंट एकाउंट खाते की स्थिति में सभी खाताधारक का निवेश समान हिस्सा होगा।

Post Office की इस योजना में निवेश के लिए कम से कम 1000 रूपए अथवा 1000 के गुणकों पर ही खाता खोला जा सकेगा। साथ ही इस स्कीम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस शाखा में संपर्क कर सकते हैं। जहां आपको पूरी जानकारी दे दी जाएगी।

Also Read- प्राइवेट जॉब वालों की रिटायरमेंट टेंशन दूर करेंगी LIC की यह पॉलिसी, वन टाइम निवेश पर प्रतिमाह मिलेंगे 8000

RELATED ARTICLES