Saturday, July 6, 2024
Homeहेल्थSkin Care Tipsइस फूल में पाए जाते है औषधि गुण करता है बालों से...

इस फूल में पाए जाते है औषधि गुण करता है बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर, जाने इसके बेहतरीन फायदे

इस फूल क्र बारे में आप जानते है। आपने सड़क के किनारे और नालों के आसपास, खाली मैदान में, खेतों में आदि तमाम जगहों पर छोटा सा पौधा लगा हुआ देखा होगा। जिसमे बहुत छोटे – छोटे फूल खिलते है। यह पौधा बहुत ज्यादा लाभकारी होता है। बल्कि यह एक आयुर्वैदिक औषधि है। इसका नाम है भृंगराज (Bhringraj), जिसे ग्रामीण आंचल के लोग घमरा के नाम दे भी जानते है। आयुर्वेद में भृंगराज को केशराज भी कहा जाता है। भृंगराज के पौधे के सत्व और कैरियर ऑयल के कॉम्बिनेशन से भृंगराज तेल को बनाया जाता है.तथा यह बहुत महगें दामों पर बिकता है।

बालों का सफेद होना से बचता है

यह भी पढ़े –अपने घर के फर्श को चमकना चाहती है तो करे इन चीजों का इस्तेमाल, खुशबू से महक उठेगा आपका घर

आजकल बाल सफ़ेद समस्या बहुत ज्यादा पढ़ते जा रही है। तो आपको भृंगराज का तेल इस्तेमाल करना चाहिए। आपकी यह परेशानी बहुत जल्दी ख़त्म हो जाएगी। ये आपके बालों को असमय सफेद होने से बचता है, और बालों को काला रखता है।

बालों को बढ़ाने में लाभकारी

अगर आपके बाल जल्दी लंबे नहीं होते या बहुत पतले हो गए है तो भी आपको भृंगराज के तेल का इस्तेमाल कर सकती है। इस तेल की कम से कम हफ्ते में दो से तीन बार मसाज करते रहे। इससे आपके बाल तेजी से बढ़ेंगे और बहुत जल्दी घने भी हो जायेगे।

बालों का झड़ना रोकने में मदद करे

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा निकल रहे है और अपनी चमक भी जा चुकी है। तो भी भृंगराज का तेल आपके बालों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी हो सकता है। इससे आपके बालों का झड़ना तो कम होगा ही, साथ ही कुछ दिनों में बाल घने और मोटे हो जायेगे। और आपने बाल खूबसूरत दिखने लगेंगे।

डैंड्रफ की समस्या करे दूर

यह भी पढ़े –आपके घर की दीवारों को बच्चों ने कर दिया है गंदा तो इस तरह से करे साफ, देखें इन टिप्स को

भृंगराज में एंटी बैक्टीरियल गुण बहुत अधिक मात्रा में पाए जाते है। जो रूसी से छुटकारा दिलाने में बहुत जायदा लाभकारी होता है. इसके अलावा इसमें एंटीफंगल गुण भी होते है। जो सिर में फोड़े, फुंसी, खुजली या किसी तरह के संक्रमण को जल्दी ठीक कर देते है। इस तरह यह तेल बालो के साथ – साथ बहुत सी चीजों में लाभकारी होता है।

RELATED ARTICLES