Thursday, July 4, 2024
Homeऑटोमोबाइल्सFortuner जैसी लग्जरी कार की टेंशन बढ़ाने हुंडई ला रही है दबंग...

Fortuner जैसी लग्जरी कार की टेंशन बढ़ाने हुंडई ला रही है दबंग SUV, प्रीमियम फीचर्स के आगे Land Cruiser भी होगी फेल…

Fortuner जैसी लग्जरी कार की टेंशन बढ़ाने हुंडई ला रही है दबंग SUV, प्रीमियम फीचर्स के आगे Land Cruiser भी होगी फेल…भारत में लग्जरी कार की डिमांड दिनों दिन बढ़ते ही जा रही है ऐसे में एक तरह से देखा जाये तो अब ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अपनी नई गाड़ियों को लॉन्च करने से पीछे नहीं हट रही हैं अब तक देश में टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) और एमजी हेक्टर (MG Hector) जैसी गाड़ियों की धूम मची हुई है सालों से इन कारों ने देश के ऑटोमोबाइल मार्केट पर अपना कब्जा जमा रखा है लेकिन अब एक कार ऐसी भी आने वाली है जो इनको कड़ी टक्कर देगी जिसका नाम Hyundai Santa Fe है Hyundai Santa Fe कार के लांच होने की बात करे तो ये कार को कंपनी 2024 में लॉन्च करने जा रही है कार को इस बार बॉक्सी लुक के साथ पेश किया गया है जो कुछ कुछ रेंज रोवर जैसा दिखता है आईये जाने इसकी खासियत के बारे में….

Fortuner जैसी लग्जरी कार की टेंशन बढ़ाने हुंडई ला रही है दबंग SUV, प्रीमियम फीचर्स के आगे Land Cruiser भी होगी फेल…

यह भी पढ़े : – Maruti ने सस्ती कीमत में पेश की 30 किलोमीटर का माइलेज देने वाली ताबड़तोड़ कार, जाने पॉवरफुल इंजन और कीमत

Hyundai Santa Fe में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

Hyundai Santa Fe में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको कार के फीचर्स भी शानदार होंगे. ये एक 7 सीटर, थ्री रो एसयूवी होगी. कार में सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान दिया गया है और ये 8 एयरबैग के साथ आएगी. इसके साथ ही एबीएस, ईबीडी, एडीएएस, लेन डिटेक्‍शन जैसे ढेरों सेफ्टी फीचर देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़े : – Maruti की इस नन्ही सी कार के दीवाने हुए लोग और बोले पहाड़ों की रानी है ये मजबूत कार, जाने लाजवाब फीचर्स और पॉवरफुल…

Fortuner जैसी लग्जरी कार की टेंशन बढ़ाने हुंडई ला रही है दबंग SUV, प्रीमियम फीचर्स के आगे Land Cruiser भी होगी फेल…

Hyundai Santa Fe में मिलेंगा पॉवरफुल इंजन

Hyundai Santa Fe में मिलने वाले पॉवरफुल इंजन की बात करे तो इसमें आपको 2.5 लीटर का चार सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल जायेगा इसमें नॉन टर्बो इंजन भी देखने को मिलेगा कार को ऑल व्हील ड्राइव ऑप्‍शन के साथ ऑफर किया जाएगा. इसी के साथ कार में 18 से 21 इंच के बीच अलॉय व्हील मिलेंगे. हालांकि कंपनी ने अभी तक कार की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है न ही कार की कीमत का खुलासा किया गया है।

RELATED ARTICLES