Thursday, July 4, 2024
Homeऑटोमोबाइल्सHonda Activa : एक्टिवा स्कूटी खरीदने का कर रहे प्लान, तो शोरूम...

Honda Activa : एक्टिवा स्कूटी खरीदने का कर रहे प्लान, तो शोरूम जाने से पहले जान लें कीमत से जुड़ी ताजा अपडेट

Honda Activa : एक्टिवा स्कूटी खरीदने का कर रहे प्लान, तो शोरूम जाने से पहले जान लें कीमत से जुड़ी ताजा अपडेट

Honda Activa : होण्डा कंपनी की एक्टिवा स्कूटी बाइक गर्ल्स की सबसे फेवरेट है। तभी तो सेलिंग के मामले में यह टॉप पर हैं। ऐसे में यदि आप इस स्कूटी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो शोरूम जाने से पहले स्कूटी की कीमत से जुड़ी ताजा अपडेट अवश्य जान लें।

Honda Activa : कीमत से जुड़ी ताजा अपडेट की माने तो कंपनी ने होण्डा स्कूटी के सभी वेरिएंट के कीमत में इजाफा किया हैं। ऐसे में यदि आप इस स्कूटी को अब खरीदने शोरूम जाते हैं तो आपको 811 रूपए से लेकर 1,177 रूपए तक अधिक पे करने होंगे। तो चलिए जानते हैं 125 सीसी बाइक की कीमत में कितने रूपए का इजाफा हुआ है।

होण्डा ने कितनी बढ़ाई कीमत

होण्डा कंपनी ने एक्टिवा स्कूटी के सभी वेरिएंट पर 811 रूपए से लेकर 1,177 रूपए तक का इजाफा किया है। यह कीमत बढ़ने के बाद दिल्ली एक्श शोरूम की कीमत 75,347 रूपए हो गई है।

Honda Ativa 6g के फीचर्स

होण्डा एक्टिवा 6जी स्कूटी में 109.51 सीसी का सिंगल सिलेण्डर इंजन दिया गया है। जो 7.84 पीएस पावर और 8.90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह स्कूटी 60 किलोमीटर प्रतिलीटर का एवरेज देती है।

Honda Activa 125 cc की कीमत

होण्डा एक्टिवा 125 सीसी स्कूटी बाइक की कीमत में 1,177 रूपए तक का इजाफा किया गया है। यह की कीमत ड्रम एवं डिस्क दोनों वेरिएंट पर लागू होती है। एक्टिवा की ताजा कीमत दिल्ली एक्श शोरूम 78920 रूपए हो गई है। जबकि टॉप मॉडल की कीमत, 86,093 रूपए हो गई है। तो वहीं कंपनी ने एच स्मार्ट सिरीज की बाइक की कीमत में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है।

Honda Activa 125 cc इंजन और माइलेज

होण्डा एक्टिवा 125 सीसी बाइक में 124 सीसी का सिंगल सिलेण्डर इंजन दिया गया है। जो 8.30 पीएस पावर व 10.4 एनएम का पीक टार्क जनरेट करती है। कंपनी की माने तो यह स्कूटी प्रतिलीटर 60 किलोमीटर का माइलेज देती है।

Also Read- Used Bike : सिर्फ 15000 में हीरो की यह सुपरहिट बाइक ले आएं घर, हर काम निपटाएं मिनटों में

RELATED ARTICLES