Thursday, July 4, 2024
Homeऑटोमोबाइल्सHonda EM1 : न पेट्रोल की झंझट न बार-बार चार्ज करने की...

Honda EM1 : न पेट्रोल की झंझट न बार-बार चार्ज करने की नौबत, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दे रही तमाम टू व्हीलर वाहन को टक्कर!

Honda EM1 : न पेट्रोल की झंझट न बार-बार चार्ज करने की नौबत, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दे रही तमाम टू व्हीलर वाहन को टक्कर!

Honda EM1 : भारतीय बाजार में एक ऐसी स्कूटी लांच की गई हैं, जिससे आपको पेट्रोल भराने की झंझट से न सिर्फ मुक्ति मिलेगी, बल्कि बार-बार चार्ज करने की भी समस्या से छुटकारा मिलने वाला हैं। यह धांसू स्कूटी जापानी कंपनी द्वारा लांच की गई हैं। तो चलिए जानते हैं इस स्कूटी की खूबियां।

दरअसल हम जिस स्कूटी की बात कर रहें है, उसे जापानी कंपनी होण्डा ने लांच किया है। जिसे इलेक्ट्रानिक मोपेड बताया जा रहा है। जिसमें पावर पैक ई लिथिईयम ऑयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। स्कूटी में 1.47 किलो वॉट हॉर्स की बैटरी लगाई गई है। जिसका वेट 10.3 केजी है। जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने 270 वॉट का एसी चार्जर दिया है।

Honda EM1 में ये हैं खूबियां

होण्डा की EM1 स्कूटी को 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। जिसमें स्वैपेनबल बैटरी की सुविधा मिलती है। यानी कि जरूरत पड़ने की स्थिति में आपको दूसरी बैटरी मिल जाएगी। जिससे आपको बार-बार चार्ज करने की झंझट से मुक्ति मिलेगी।

क्या है स्पीड

Honda EM1 स्कूटी की टॉप स्पीड की बात करें तो इसे 40 किलोमीटर प्रतिलीटर की गति से दौड़ाया जा सकता है। इसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 48 किलोमीटर तक का सफर किया जा सकता है। होण्डा स्कूटर में टेलीस्कॉपि सस्पेंशन, ट्विन शॉक अब्सॉर्बर, कॉम्बी ब्रेकिंग सहित फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। ऐसे में कम दूरी का सफर करने वाले लोगों के लिए यह स्कूटी एक बेस्ट विकल्प हो सकती हैं।

Also Read- DA Hike News : केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होने जा रहा बढ़ा इजाफा, बढ़ जाएगी इतनी सैलरी

RELATED ARTICLES