Thursday, July 4, 2024
Homeलाइफस्टाइलHusband wife Jokes : दोस्त मेरे पापा न दिन-बा-दिन केबीसी के अमिताभ...

Husband wife Jokes : दोस्त मेरे पापा न दिन-बा-दिन केबीसी के अमिताभ बच्चन बनते जा रहे हैं, पढ़े शानदार जोक्स

Husband wife Jokes : दोस्त मेरे पापा न दिन-बा-दिन केबीसी के अमिताभ बच्चन बनते जा रहे हैं, पढ़े शानदार जोक्स

Husband wife Jokes : मजेदार बाते हो या फिर जोक्स, हर किसी को करनी और पढ़नी चाहिए। इससे चेहरे पर मुस्कान आती है। टेंशन दूर होती हैं। टेंशन दूर रहेगा तो आप खुद को उर्जावान महसूस करेंगे। वैसे कहा भी जाता है कि मन प्रसन्न तो सबकुछ प्रसन्न है। मतलब साफ है कि टेंशन फ्री रहेंगे तो आप एक स्वस्थ्य जीवन जीएंगे। ऐसे में चलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिन्हें खुद पढ़कर गुदगुदाएं और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

Husband wife Jokes : दोस्त मेरे पापा न दिन-बा-दिन केबीसी के अमिताभ बच्चन बनते जा रहे हैं, पढ़े शानदार जोक्स

Husband wife Jokes : मजेदार जोक्स

लड़का अपने दोस्त से…
यार मेरे पापा न दिन-बा-दिन केबीसी के अमिताभ बच्चन बनते जा रहे हैं।
दोस्त- वो कैसे!
लड़का- यार जब भी उनसे पैसे मांगता हूं..।
तो वह कहते हैं बेटा क्या करोंगे इतनी धनराशि का!

Husband wife Jokes

Also Read- Hindi Jokes : मम्मी आज मेरे सारे दोस्त घर आ रहे हैं.. पढ़े मजेदार जोक्स

संता भगवान से…
भगवान मेरी नौकरी लगवा दो।
भगवान- क्यों खाली हाथ आए हो, हाथ में नारियल, केला और सेव नहीं लाए।
संता- भगवान आप कर्म करो, फल की चिंता न करो।
पत्नी पति से..
अजी सुनते हो ये रैगिंग क्या होता है..।
पति- ये तुम हर मैरिज एनिवर्सरी, करवा चौथ, जन्मदिन पर जो गिफ्ट जर्बदस्ती मंगवाती हो न।
उसे ही इंग्लिश में रैगिंग कहते हैं..।

Husband wife Jokes

पत्नी ने पति को मैसेज किया और पूछा…।
अजी आपको पड़ोसन कैसी लगती हैं, पति पत्नी को खुश करने के लिए लिखा- एकदम बंदरिया जैसी।
पत्नी- तो ठीक है.. ऑफिस से घर आते समय मेरे लिए दो अच्छी सी साड़ी लेकर आना, वरना ये मैसेज पड़ोसन को दिखा दूंगी।

Husband wife Jokes

वर्तमान का सत्य..
खुद के बेटे भले ही बेरोजगार बैठे हो…।
लेकिन सभी को दामाद चाहिए, सरकारी नौकरी वाला।
आपकी क्या राय है कमेंट कर जरूर बताएं।

Also Read- Mast Chutkule : दो चूहे बाइक पर जा रहे थे तभी शेर का बच्चा मिला.. पढ़े झन्नाटेदार चुटकुले

RELATED ARTICLES