Thursday, July 4, 2024
Homeऑटोमोबाइल्सHyundai जल्द उतारने जा रही नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देगी...

Hyundai जल्द उतारने जा रही नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देगी 452 का रेंज

Hyundai जल्द उतारने जा रही नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देगी 452 का रेंज

Hyundai New Electric Car : इलेक्ट्रिक कारों का बाजार धीरे-धीरे ग्रो करने लगा है। फिर चाहे टू-व्हीलर हो अथवा फोर व्हीलर है। जिस वजह से कार निर्माता कंपनियां भी लेटेस्ट तकनीक व हाई रेंज वाली कार बाजार में उतारने जुटी हुई है। इस बीच खबर हैं कि हुंडई एक और शानदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार बाजार में लाने जा रही हैं।

Hyundai New Electric Car : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। वहीं, हर बड़ी वाहन निर्माता कंपनी ईवी को लेकर काफी सक्रिय हो गई है। अब दक्षिण कोरियाई कार निर्माता Hyundai एक बार फिर सुर्खियों में है। लेटेस्ट क्रेता कार को कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा गया है।

Hyundai जल्द उतारने जा रही नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देगी 452 का रेंज

हुंडई Creta

Hyundai New Electric Car : आपको बता दें, Hyundai पहले से ही भारतीय बाजार में अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री कर रही है, जिनमें Ioniq 5 और Kona शामिल हैं। अब यह कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। हुंडई क्रेटा की वर्तमान पीढ़ी को कंपनी ने मार्च 2020 में लॉन्च किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी से पहले क्रेटा के ICE (पेट्रोल-डीजल इंजन) मॉडल के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को पेश करेगी।यह कार 2025 तक भारतीय बाजार में पेश की जा सकती है।

सिंगल चार्ज में 452 की रेंज!

Hyundai New Electric Car : हम आपको बता दें कि अभी इस कार के पावर, परफॉर्मेंस या बैटरी पैक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन KONA की तरह यह 39.2 kWh क्षमता के बैटरी पैक के साथ आ सकता है। जो एक बार चार्ज करने पर 452 किमी तक चल सकती है।

20 लाख हो सकती है कीमत!

Hyundai New Electric Car : अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कुछ नहीं बताया है। अभी Creta Electric टेस्टिंग मोड में है और समय के साथ इसमें कई बदलाव हो सकते हैं। इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए हो सकती है। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस कार को फरवरी के महीने में चेन्नई की सड़कों पर देखा गया था, इसके बाद हरियाणा में करनाल में देखा गया था। यह मॉडल वर्तमान पीढ़ी पर आधारित है। इसका एक्सटीरियर डिजाइन काफी मजबूत है और मौजूदा ICE इंजन मॉडल से काफी आम लगता है। लेकिन इसके फ्रंट और रियर बंपर में बदलाव देखे जा सकते हैं।

Also Read- 8GB रैम व 50MP कैमरे लैस ViVo 5G फोन में मिल रही 33,000 की छूट, ऑफर सिर्फ आज के लिए

RELATED ARTICLES