Monday, August 5, 2024
Homeखाना खजानाकभी नहीं खाई होगी इतनी स्वादिस्ट चावल की खीर, यहाँ देखे इसे...

कभी नहीं खाई होगी इतनी स्वादिस्ट चावल की खीर, यहाँ देखे इसे बनाने की आसान रेसिपी

कभी नहीं खाई होगी इतनी स्वादिस्ट चावल की खीर, यहाँ देखे इसे बनाने की आसान रेसिपी। कम समय में अगर आप भी कुछ अच्छा बनाकर मीठे में कुछ खाना चाहते है तो हम आपके लिए लेकर आये है टेस्टी चावल की खीर। आइये जानते है इसके बनाने की सबसे आसान सी विधि।

ये भी पढ़े- Optical Illusion: 52 के बीच 25 ढूँढना उतना ही मुश्किल है जितना कि पुरानी फिल्म में गवाह का कोर्ट पहुंचना

चावल की खीर बनाने के लिए जरुरी सामग्री

  • 5 कप दूध, full cream
  • 1/4 कप चावल
  • 1/2 कप चीनी
  • 10-15 किशमिश
  • 4 हरी इलायची
  • 10-12 बादाम, टुकड़ों में कटा हुआ

ये भी पढ़े- बिना हाथ पैर हिलाये लाखों का मालिक बना देगा 50 रूपये का यह पुराना नोट, जानिए इसे बेचने का सही तरीका

चावल की खीर बनाने की आसान विधि

  • अगर आप भी घर पर टेस्टी चावल की खीर बनाना चाहते है तो सबसे पहले एक कुकर में चावल और दूध को उबाल ले।
  • चावल को धीमी आंच में इतना पकाये कि वह गाढ़ा होने के साथ-साथ अच्छे से पक भी जाए।
  • इसके बाद इसमें इलायची पाउडर, चीनी और किशमिश को डालकर अच्छे से मिलाये।
  • इससे अच्छे से मिलाये और तब तक पकाये जब तक चीनी अच्छे से घुल न जाये।
  • इसके बाद इसे गैस से उतारने के बाद ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डालकर गार्निशिंग कर ले। अब ठंडी या गर्म खीर सर्व करे।
  • अगर आप भी टेस्टी खीर खाना चाहते है तो ये रेसिपी एक बार घर पर जरूर ट्राय करे।
RELATED ARTICLES