Saturday, July 6, 2024
HomeKHETI KISANIकिसान इस ख़ास पेड़ की खेती कर कमा सकते है लाखो का...

किसान इस ख़ास पेड़ की खेती कर कमा सकते है लाखो का मुनाफा, जाने खेती का तरीका

Mahogany Tree Farming: किसान इस ख़ास पेड़ की खेती कर कमा सकते है लाखो का मुनाफा, जाने खेती का तरीका, इस शानदार पेड़ की खेती कर आप भी सिर्फ 90 दिनों में बेहतरीन मुनाफा कमा लेंगे इतनी होगी आमदनी की आप भी सोच में पढ़ जायेगे आखिर क्या है इस अनोखे पेड़ में जो इसकी कीमत है लाखों में लगायी जा रही है इस अनोखे पेड़ का नाम है महोगनी तो आइये जानते है इसके बारे में

यह भी पढ़े- स्वास्थय के लिए बेहद ही लाभदायक है ये फल, इसकी खेती बना सकती है आपको मालामाल

कैसे होती है महोगनी पेड़ की खेती जानिए

आप भी इस ख़ास पेड़ की खेती करना चाहते है तो सबसे पहले खेत की मिटटी का PH 5 से 8 होना चाहिए इसकी खेती करते समय आप 1 से 2 एकड़ में 200 महोगनी के पौधे लगा सकते है इसकी सबसे विशेष बात यह है की आप इसकी खेती पानी वाली जगह पर भी आसानी से कर सकते है। आपको लगभग 20 से 30 हजार रुपये की लागत लगानी होगी।

यह भी पढ़े- कमाल की खूबसूरत है टाइगर श्रॉफ की बहन, हॉटनेस और फिटनेस के आगे दिशा पाटनी भी लगती है चाय कम पानी, देखे तस्वीरें

इस पेड़ की खेती से कमा सकते है तगड़ा मुनाफा

इस पेड़ की लकड़ी पत्ती और बीज तीनो उपयोगी है । हर 3 साल में एक बार ये पेड़ बीज भी देता है। इस बीज की कीमत 1000 रुपये प्रति kg तक हो सकती है।इस पेड़ की पत्तियों की भी कुछ इतना ही खर्चा होगा और इस अनोखे पेड़ की लकड़ी की तो यह 25000 रुपये क्यूबिक फीट तक बिकती है जिससे आप इस पेड़ की खेती कर बहुत ही बंपर मुनाफा कमा सकते है।

क्या है इस पेड़ के फायदे

इस पेड़ का उपयोग कई प्रकार की औषधीय बनाने में किया जाता है जो बेहद फायदेमंद होती है इसके पत्तों का इस्तेमाल कैंसर, ब्लडप्रेशर व अस्थमा आदि बीमारियों से छुटकारा पाने में किया जाता है। इस पेड़ की लकड़ियां, पत्ते और बीज तीनों ही बहुत उपयोगी होते है महोगनी के पेड़ की लकड़ी बहुत ही मजबूत होती है जिससे फर्नीचर और इस पेड़ की लकड़ियां, पत्ते और बीज तीनों ही बहुत उपयोगी होते है कई मटेलेस्टिक चीजे बनायीं जा सकती है इसी कारण यह पेड़ की कीमत बहुत अधिक है जिससे आप इसकी खेती कर बहुत ही कम में बम्पर मुनाफा कमा सकते है और अपने रोजगार में काफी अच्छी बढ़ोतरी कर सकते है

RELATED ARTICLES