Sunday, August 4, 2024
Homeबिज़नेस आईडियाकिसी भी कोने में बांध दो इन नस्लों की बकरियों को, बेहद...

किसी भी कोने में बांध दो इन नस्लों की बकरियों को, बेहद आसान है इसे पालना, बिकती है 1 लाख से भी ज्यादा कीमत में…

किसी भी कोने में बांध दो इन नस्लों की बकरियों को, बेहद आसान है इसे पालना, बिकती है 1 लाख से भी ज्यादा कीमत में… हमारे देश में काफी सारे लोग खेती के भरोसे रहते है। खेती करने वालो की हमारे देश में ज्यादा संख्या है अगर आप भी खेती के अलावा और भी ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो हम आपके लिए लेकर ऐसी नस्ल की बकरी जिसकी कीमत 1 लाख से भी ज्यादा होती है। इसकी मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है जिसके चलते है यह इतनी महंगी बिकती है। अगर आप भी नया कुछ सोच रहे है तो आज ही शुरू करे यह पालन,आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़े- Desi Jugaad Video: कही नहीं देखा होगा लहसुन छिलने का इतना सटीक और आसान तरीका, देखे वीडियो

छोटी सी जगह में पाल सकते है इन बकरियों को…

अगर आपके पास इन बकरियों के पालने के लिए ज्यादा जगह नहीं है तो कोई बात नहीं इसे आप कम जगह में या घर की छत पर भी आसानी से पाल सकते हो। आजकल मार्केट में लोग नौकरी से ज्यादा खुद का कुछ करना चाहते है जिससे कि उनकी आमदनी भी अच्छी हो। आज हम बात करने वाले है ऐसी ही बकरी की दो नस्ल के बारे में जो है तोतापुरी व सिरोही नस्ल, जिसकी है मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड।

तोतापरी नस्ल की बकरी की पहचान कैसे करे?

सबसे पहले हम बात करे तोतापरी नस्ल की बकरी की तो सबसे पहले इसे पहचानना बहुत जरुरी है। तो इस नस्ल की बकरी का वजन 35 से 55 किलो के बीच होता है और वही इसके बकरे की बात करे तो लगभग 40 से 70 किलो के बीच होता है। यह बकरी आकर में बड़ी होती है और इनके कान बड़े और लटके हुए होते है। इनकी पूँछ काफी छोटी होती है और इनके सींग नुकीले और छोटे होते है जो कि घुमावदार होते है।

सिरोही नस्ल की बकरी की पहचान कैसे करे?

अगर हम बात करे सिरोही नस्ल की बकरी की तो यह सबसे ज्यादा राजस्थान में अरावली पर्वत शृंखला के आजु बाजू में पाई जाती है। इसकी पहचान की बात करे तो इन बकरियों के ऊपर जो बाल होते है वो भूरे रंग के धब्बे होते है, इनके कान बड़े होने के साथ-साथ इनके सिंह भी घुमावदार होते है। इन बकरियों की हाइट न ज्यादा और न ही कम होती है। इनका साइज मध्यम होता है।

ये भी पढ़े- पानी की टंकी साफ़ करने का सबसे आसान तरीका, मिनटों में हो जायेगी चकाचक!

इनके पालन के लिए कैसी होनी चाहिए जगह?

इन दोनों नस्ल की बकरियों का पालन करना काफी ज्यादा आसान है। अगर आप इन बकरियों को पालते है तो कुछ बातो का ध्यान अवश्य रखे। सबसे पहली बात इन्हे ज्यादा नमी वाली जगह पसंद नहीं है जिससे कि इन्हे निमोनिया हो सकता है। यह खाने में मिनरल मिक्चर, दाना के साथ हरा चारा खा लेती है। यह बकरिया छोटी सी जगह में भी पल जाती है। जिस जगह पर इन बकरियों को रखते है उसे समय-समय पर सफाई करना चाहिए।

जानिए कितने में बिकती है इन नस्लों की बकरियाँ

इन नस्लों के पालने से आपको फायदा ही फायदा होता है क्योकि इनकी कीमत एक लाख से ज्यादा हो जाती है। वैसे भी बकरियों का पालन कभी भी घाटे का सौदा नहीं होता है। तोतापुरी नस्ल की बकरी तीन महीने की कीमत 50 हजार का आसपास होती है और जब वह डेढ़ साल के करीब होती है तो उसकी कीमत 1 लाख से ज्यादा की होती है। इसके अलावा सिरोही नस्ल की बकरी भी 1 लाख से ज्यादा की बिकती है।

RELATED ARTICLES