Friday, July 5, 2024
Homeबिज़नेस आईडियाकम लागत में शुरु करे केले चिप्स का बिजनेस, हर महीनें होगी...

कम लागत में शुरु करे केले चिप्स का बिजनेस, हर महीनें होगी 50 हजार की कमाई, जाने इस बिजनेस से जुड़े फायदे

केले के चिप्स बनाने के बिजनेस से आप साल में लाखों की कमाई कर सकते है। यह एक ऐसा बिजनेस है जिससे पुरे साल भारी डिमांड रहती है। अभी तक छोटी-छोटी कंपनियां ही केले के चिप्‍स बनाकर बेच रही है। ऐसे में आप इस बिजनेस को शुरु कर दुगना मुनाफा कमा सकते है। खास बात यह हे कि केले के चिप्‍स बनाने की यूनिट लगाने के लिए आपको ज्‍यादा लागत की जरुरत नहीं पड़ेगी।आप इस बिजनेस को कम लेवल से भी शुरु कर सकते है। फिर धीरे – धीरे इस बिजनेस को उचाई तक बहुचा सकते है। व्रत और त्‍योहारों पर तो इनकी बहुत ज्यादा डिमांड रहती है। ऐसे में यह बिजनेस करना एक शानदार ऑप्शन है।

इन चीजों की जरुरत हैं

यह भी पढ़े –किसान गाजर की खेती से कर सकते है मोटी कमाई, जाने इसकी उन्नत किस्में और खेती के बारे में

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको जगह की जरुरत पड़ेगी। चिप्‍स बनाने के लिए कुछ खास मशीनों भी होनी चाहिए , इसे बनाने की केलों को धोने के लिए एक टैंक की जरुरत पढ़ती है। केलों को छिलने के लिए मशीन खरीदना पड़ेगा। इसके अलावा केलों को चिप्‍स जैसे गोल काटना पड़ेगा। उनको फ्राई भी करना हिअ और पैक करने के लिए मशीन की भी जरुरत पड़ेगी। इन सभी चीजों की आवशयकता पड़ेगी।

50 किलो चिप्स बनाने में कितना खर्चा

50 किलो चिप्‍स बनाने के लिए कम से कम से कम 1,000 रुपये के केले, 1,000 रुपये का ही कुकिंग ऑयल, चिप्स फ्रायर मशीन चलाने के लिए कम से कम 1000 रुपये का डीजल और करीब 200 रुपये के मसलों की जरुरत पड़ेगी। इस तरह 3200 रुपए में 50 किलो चिप्स बनकर तैयार हो सजते है।

कितना होगी कमाई

यह भी पढ़े –1 लाख रुपय से शुरु करे यह बिजनेस होगी लाखों की कमाई, जाने इस बिजनेस से जुड़ी जानकारिया

एक किलो चिप्स का पैकेट पैकिंग खर्च सहित 70 रुपये का का पड़ेगा। इसे आप आसानी से 90-100 रुपए किलो की कीमत पर बेच सकते है। अगर प्रति किलो 20 रुपये की कमाई हो रही है। और आप 50 किलो चिप्‍स रोज अलग कमाई कर सकते है। इस तरह आप इस बिजनेस से दुगना मुनाफा कमा सकते है।

RELATED ARTICLES