Saturday, July 13, 2024
Homeऑटोमोबाइल्सKtm की पतलून गीली कर देगा Pulsar 250 का कंटाप लुक, धांसू...

Ktm की पतलून गीली कर देगा Pulsar 250 का कंटाप लुक, धांसू फीचर्स और पॉवरफुल इंजन, बना देगा आपको दीवाना

Bajaj Pulsar NS250 Bike: Ktm की पतलून गीली कर देगी Pulsar 250 का कंटाप लुक, धांसू फीचर्स और पॉवरफुल इंजन, बना देगा आपको दीवाना अभी हाल ही में बजाज अपनी एक नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है. जो बाइक लॉन्च होगी उसका नाम Bajaj Pulsar NS250 है. इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे. चलिए आपको इसकी लॉन्च और फीचर्स के बारे में बताते है.

नई Bajaj Pulsar NS250 लॉन्च की जाए तो कंपनी इसे सितंबर के महीने में लांच कर सकती है अभी कंपनी ने इस बारे में कुछ बताया नहीं है. इसके लुक में काफी बदलाव होंने वाला है. अभी कंपनी ने इन सभी बातों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

यह भी पढ़े- Volkswagen की धाकड़ SUV ने दी मार्केट में दस्तक, 40 से अधिक जर्मनी फीचर्स और साथ ही पॉवरफुल इंजन, देखे कीमत

Bajaj Pulsar NS250 के धांसू फीचर्स

Bajaj Pulsar NS250 के धांसू फीचर्स की बात की जाये तो इसमें USD फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए है. इसके अलावा आपको इसमें 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और दोनों पहियों में डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS मिलते है.N250 के डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है।

यह भी पढ़े- 30kmpl के शानदार माइलेज के साथ Brezza का तख्ता पलट देगी Tata Altroz, बेहद कम कीमत में मिलेंगे क्वालिटी फीचर्स

Ktm की पतलून गीली कर देगा Pulsar 250 का कंटाप लुक, धांसू फीचर्स और पॉवरफुल इंजन, बना देगा आपको दीवाना

Bajaj Pulsar NS250 का पावरफुल इंजन

Bajaj Pulsar NS250 के पॉवरफुल इंजन की बात करे तो इसमें आपको 248.7 CC का सिंगल-सिलेंडर DOHC फ्यूल-इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है. असल में ये इंजन 31 PS ताकत और 27 NM पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक का इंजन 6-स्पीड का ट्रांसमिशन मिलता है.

Ktm की पतलून गीली कर देगा Pulsar 250 का कंटाप लुक, धांसू फीचर्स और पॉवरफुल इंजन, बना देगा आपको दीवाना

Bajaj Pulsar NS250 की शानदार कीमत

Ktm की पतलून गीली कर देगा Pulsar 250 का कंटाप लुक, धांसू फीचर्स और पॉवरफुल इंजन, बना देगा आपको दीवाना

पहले इसकी टॉप स्पीड की बात की जाये तो इस बाइक की टॉप स्पीड 150 से 165 किमी/घंटा देगी. और इसकी कीमत की बात की जाये तो असल में नई Bajaj Pulsar NS250 बाइक की कीमत 1.60 लाख से 1.70 लाख रुपये के बीच होने वाली है. बिना लॉन्च हुए इस बाइक का मुकाबला Yamaha R15, KTM, Duke जैसी गाड़ियों से होने लगा है.

RELATED ARTICLES