Sunday, July 7, 2024
Homeअन्यLic Policy : धड़-धड़ बिक रही एलआईसी की यह पॉलिसी, मिल रहे...

Lic Policy : धड़-धड़ बिक रही एलआईसी की यह पॉलिसी, मिल रहे लाखों रूपए के साथ अनेकों लाभ

Lic Policy : धड़-धड़ बिक रही एलआईसी की यह पॉलिसी, मिल रहे लाखों रूपए के साथ अनेकों लाभ

Lic Dhan labh Policy : एलआईसी देश की सबसे पॉपुलर बीमा कंपनी हैं। देश शायद ही ऐसा कोई नगारिक हो जो एलआईसी (Lic) की पॉलिसी न ले रखा हो। एलआईसी बीमा कंपनी सालों साल से लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर रही हैं। यहां लोग आंख मूंदकर निवेश करते हैं। कंपनी द्वारा हर वर्ग समुदाय के लिए तरह-तरह के प्लान पेश करती हैं। जिसके एक नहीं बल्कि अनेकों लाभ हैं। कंपनी की पॉलिसी में प्रतिदिन व प्रतिमाह एक छोटा आमउंट निवेश करके कुछ सालों में एक बड़ा अमाउंट प्राप्त किया जा सकता हैं। इसके अलावा कंपनी अपनी पॉलिसी में निवेशक को ढेर से लाभ देती हैं। ऐसे में हम आपको कंपनी की एक पॉलिसी के बारे में बताएंगे। जो धड़ा-धड़ बिक रही हैं। यह पॉलिसी लाखों रूपए रिटर्न के साथ ही कई अन्य लाभ देती हैं। तो चलिए समझते हैं।

क्या है एलआईसी की पॉलिसी

दरअसल एलआईसी (Lic) की हम जिस पॉलिसी की बात कर रहे हैं। उसका नाम धन लाभ पॉलिसी है। जिसे 8 साल आयु वर्ग से लेकर 59 साल का व्यक्ति ले सकता हैं। इस पॉलिसी की मैच्योरिटी अवधि 10, 13 व 16 साल की है। इस पॉलिसी में निवेशक प्रतिदिन 256 रूपए यानी कि महीने के 7700 रूपए निवेश कर सकते हैं।

रिपोर्ट की माने तो इस पॉलिसी में प्रतिवर्ष आप 92,400 रूपए निवेश कर सकते हैं। जिसकी अवधि 25 साल होगी। 25 साल की अवधि में आपको कुल 20 लाख रूपए जमा करने होंगे। मैच्योरिटी के समय पॉलिसी धारक को 54 लाख रूपए तक प्राप्त हो सकते हैं।

एलआई की धन लाभ पॉलिसी (Lic Dhan Labh policy) से जुड़ी जानकारी आप किसी भी बीमाकर्ता से ले सकते हैं। कंपनी द्वारा इस पॉलिसी में निवेश को कई अन्य लाभ भी देती हैं। जिसकी विस्तृत जानकारी किसी भी एलआईसी शाखा अथवा ऑन लाइन ली जा सकती हैं।

Also Read- Honda Activa को अभी खरीदने पर बचेंगे एक तिहाई पैसा, फटाफटा जाने क्या है डील

RELATED ARTICLES