Friday, July 5, 2024
Homeऑटोमोबाइल्सMay 2023 Car selling : मुंह ताकती रह गई हुंडई, मारूति, महिन्द्रा...

May 2023 Car selling : मुंह ताकती रह गई हुंडई, मारूति, महिन्द्रा टोयटा ने सेलिंग का बना डाला अलग लेवल का रिकार्ड

May 2023 Car selling : मुंह ताकती रह गई हुंडई, मारूति, महिन्द्रा टोयटा ने सेलिंग का बना डाला अलग लेवल का रिकार्ड

May 2023 Car selling : कार सेलिंग के आंकड़े सामने आ चुके हैं। मई का महीना कई कार कंपनियो के लिए बेहद शानदार रहा। इस महीने इन्हें सेलिंग के मामले में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली है। हुंडई, मारूति, रेनो, स्कोडा एवं होंडा जैसी कार कंपनियां मुंह ताकती रह गई। जबकि महिन्द्रा एवं टोयोटा ने सेलिंग का एक अलग लेवल का रिकार्ड खड़ा कर दिया। इस कंपनी को सालाना बेस्ड पर जर्बदस्त ग्रोथ देखने को मिली। ऐसे में चलिए जानते हैं ताजा आंकड़ों के मुताबिक सेलिंग के मामले में कौन सी कार टॉप पर रही।

टोयोटा महिन्द्रा ने बताया अलग लेवल का रिकार्ड

May 2023 Car selling : मई माह में टोयोटा की कारों ने सेलिंग के मामले में शानदार परफार्म किया। इस माह टोयोटा किर्लोस्कर की कुल बिक्री दोगुनी रही। कंपनी ने 20,410 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि पिछले साल इसी समय में कंपनी ने 10,216 गाड़ियां बेची थी। तो वहीं घरेलू बाजार में पिछले माह कंपनी ने 19,379 यूनिट की थोक ब्रिकी दर्ज की थी। तो वहीं अर्बन कू्रजर हाइराइडर की भी 1,031 यूनिट की बिक्री भी मई माह में हुई है।

महिन्द्रा कार

May 2023 Car selling : अब बात महिन्द्रा की कारों की करें तो कंपनी ने कुल यात्री वाहन की बिक्री 26,904 यूनिट की है। कंपनी यूटिलिटी वाहन बिक्री में 23 फीसदी का इजाफा दज करते हुए कुल 32,883 यूनिट की बिक्री दर्ज की। इसी प्रकार मई 2022 में यह बिक्री 26,632 यूनिट हुई थी।

मारूति, हुंडई और टाटा का हाल

May 2023 Car selling : बताते चले कि महिन्द्रा टोयोटा के बाद मारूति सुजुकी की कार पहले पायदान पर रही। तो वहीं हुंडई दूसरे और टाटा मोटर्स तीसरे पायदान पर बनी रही। यह सभी कार कंपनियां सेलिंग के मामले में महिन्द्रा एवं टोयोटा से पीछे रह गई। बात मई माह की करें तो मारूति सुजुकी ने 1,42,708 यूनिट की बिक्री दर्ज की। तो वहीं हुंडई ने 48,601 यूनिट की बिक्री की। इस प्रकार बिक्री के मामले में मारूति सुजुकी ने 15,5 फीसदी की ग्रोथ की तो वहीं हुंडई ने 14,9 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की। जबकि टाटा मोटर्स ने 5.9 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की।

Also Read- बस की धक्का-मुक्की आ चुके हैं तंग, तो 15,000 में घर ले आए TVS Sports बाइक, यहां मिल रहा मौका

RELATED ARTICLES