Sunday, July 7, 2024
Homeऑटोमोबाइल्सMINI ने लांच की चार्मिंग लुक वाली रॉयल कार, जाने दमदार इंजन...

MINI ने लांच की चार्मिंग लुक वाली रॉयल कार, जाने दमदार इंजन और लग्जरी फीचर्स

MINI ने लांच की चार्मिंग लुक वाली रॉयल कार, जाने दमदार इंजन और लग्जरी फीचर्स MINI ऑटो कंपनी अपने रॉयल कार की वजह से मार्केट में जानी जाती है और हाल ही में MINI ने 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर कंट्रीमैन कूपर S JCW (जॉन कूपर वर्क्स) पर बेस्ड नया शैडो एडिशन लॉन्च किया है चेन्नई में बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट में स्थानीय रूप से असेंबल किए गए इस स्पेशल एडिशन मॉडल की केवल 24 यूनिट्स भारतीय बाजार के लिए एलोकेट की गई हैं इसकी बुकिंग शुरू हो गई है आईये जाने इसकी खासियत के बारे में…

MINI ने लांच की चार्मिंग लुक वाली रॉयल MINI Countryman Shadow Edition कार

यह भी पढ़े : – Desi jugaad: किसानों का DJ बजा कर गेहू काटने का जुगाड़ देख दिल खुश हो जायेगा आपका, देखे अध्बुद्ध वायरल वीडियो

MINI Countryman Shadow Edition के लग्जरी फीचर्स

MINI Countryman Shadow Edition के लग्जरी फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है जिसमे 8.8-इंच सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऐप्पल कारप्ले, इन-बिल्ट नेविगेशन सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, हरमन कार्डन हाई-फाई ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक ग्लास सनरूफ जैसे कई फीचर्स से लैस है. सुरक्षा पैकेज में फ्रंट और पैसेंजर एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और रन-फ्लैट इंडिकेटर जैसे मिलते है।

यह भी पढ़े : – Iphone जैसे तगड़े कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन को OnePlus ने नए अवतार में किया लांच, जाने दमदार बैटरी और शानदार कैमरा!

MINI Countryman का दमदार इंजन

MINI Countryman Shadow Edition के दमदार इंजन के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको काफी शक्तिशाली इंजन देखने को मिलता है जिसमे ट्विनपावर टर्बो तकनीक वाला 2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 5,000-6,000 आरपीएम पर 176 बीएचपी और 1,350-4,600 आरपीएम पर 280 एनएम जनरेट करता है जो की इस दमदार गाड़ी को बेहद खास बनाता है।

MINI Countryman की टॉप स्पीड

MINI Countryman Shadow Edition की टॉप स्पीड के बारे में बात की जाए तो ये रॉयल कार का शैडो एडिशन 7.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की शानदार स्पीड पकड़ सकता है और वही इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 225 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकती है।

MINI Countryman के गियरबॉक्स और ड्राइव मोड्स

MINI Countryman के गियरबॉक्स के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है और वही इसमें ड्राइविंग करते समय रॉयल फीलिंग देने के लिए इसमें स्टीयरिंग व्हील के पीछे पैडल शिफ्टर्स भी मिलता हैं और वही इसके ड्राइव मोड की बात की जाए तो इसमें आपकोतीन ड्राइव मोड ऑप्शन दिए है जिसमे पहला ग्रीन दूसरा स्टैंडर्ड और तीसरा स्पोर्ट मोड मिलता है।

RELATED ARTICLES