Thursday, June 27, 2024
Homeटेक्नोलॉजीNeck Hanging Fan : गर्मी से कोसो दूर रखेगा आपको यह पंखा,...

Neck Hanging Fan : गर्मी से कोसो दूर रखेगा आपको यह पंखा, हर पल कराएंगा ठंडी का एहसास

Neck Hanging Fan : गर्मी से कोसो दूर रखेगा आपको यह पंखा, हर पल कराएंगा ठंडी का एहसास

Neck Hanging Fan : अब गर्मी बेतहासा पड़ने लगी है। जिससे दिन-रात काटना मुश्किल हो रहा है। बिजली गुल होते ही लोग पसीने से तर-बतर हो जाते हैं। ऐसे में एक रिचार्जेबल फैन की नितांत आवश्यकता होती है। जो आपको हर जगह ठण्डा-ठण्डा कूल-कूल रखे। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही फैन के बारे में जो आपको हर पल ठंडी का एहसास कराने का काम करेगा।

कौन सा यह फैन

Neck Hanging Fan : दरअसल हम जिस फैन की बात कर रहे है। वह एक रिचार्जेबल फैन (Rechargeable USB Neck Hanging Fan) है। जिसे गले में लटकाकर ठण्डी हवा ली जा सकती है। जी हां इस आधुनिक युग में काफी विकास किया है। लोगों की जरूरत को देखते हुए ऐसे-ऐसे पंखे बाजार में उतारे हैं। जिससे किसी भी पल आपको गर्मी का एहसास नहीं होगा। यह बेहद कम कीमत में आते हैं। जिसे हर कोई आसानी से खरीद सकता हैं। यह फैन ऑन लाइन बाजार में उपलब्ध है। जिन्हें आर्डर देकर खरीदा जा सकता है।

Neck Hanging Fan : गर्मी से कोसो दूर रखेगा आपको यह पंखा, हर पल कराएंगा ठंडी का एहसास
Photo- flipkart

Also Read- अब सिर्फ 20,000 में करें Honda Activa 5G स्कूटी की फर्राटेदार सवारी, चली सिर्फ 15 किमी

गले में लटकाने वाला पंखा

Neck Hanging Fan : बाजार में आज गले में लटकाने वाले पंखे आज चुके हैं। जो कई कलर आप्शन में मौजूद हैं। यह कमाल की ठण्डी हवा देते हैं। जिसे आप ट्रेवल के दरम्यान, खाना पकाने के दरम्यान, कोई काम करने के दरम्यान लटकाकर ठण्डी हवा ले सकते हैं।

Neck Hanging Fan की खूबियां

नेक हैंग फैन 3 से 16 घंटे तक एक बार रिचार्ज करने पर ठण्डी हवा देने का काम करता है। जिसे 3 से 5 घंटे में फुल रिचार्ज किया जा सकता है। इस फैन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस पंखे को आपको ठीक वैसे ही गले में लटकाना जैसे आप ईयर फोन को लटकाए रहते हैं।

क्या है कीमत

Neck Hanging Fan : ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर वैसे यह फैन की कीमत 2,999 रूपए रखी गई हैं। लेकिन इसमें 68 फीसदी की छूट दी जा रही है। जिसके बाद इस फैन को आप महज 934 रूपए में अपना बना सकते हैं। इसके अलावा इस पंखे को खरीदने के लिए अन्य ऑफर भी दिए जा रहे है। जिसका लाभ लेकर आप इस पंखे की कीमत को और कम कर सकते हैं। बताते चले कि यह पंखा उन लोगों के सबसे बेटर है जिन्हे इस तपती धूप में काम के लिए बाहर जाना पड़ता है। यह पंखा उन लोगों के लिए शानदार है जो बिजली गुल की समस्या से परेशान हैं। इस पंखे को लैपटॉप, फोन अथवा किसी अन्य उपकरण की मदद से रिचार्ज करके घंटों ठण्डी हवा ली जा सकती है।

चीते की रफ्तार देने वाली Bajaj Pulsar 150 बाइक खरीदे सिर्फ 21000, यहां जाने डीटेल्स

RELATED ARTICLES