Friday, July 5, 2024
Homeऑटोमोबाइल्सPunch ही नहीं Magnite को भी पटकनी देती है ये सस्ती SUV,...

Punch ही नहीं Magnite को भी पटकनी देती है ये सस्ती SUV, Dashing लुक के साथ माइलेज भी जबरदस्त, देखे कीमत

Punch ही नहीं Magnite को भी पटकनी देती है ये सस्ती SUV, Dashing लुक के साथ माइलेज भी जबरदस्त, देखे कीमत। मार्किट में अब SUV की डिमांड बढ़ते ही जा रही है। ऐसे में मार्केट में Tata Punch और कुछ दिन पहले लांच हुई Hyundai Exter ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। यह सबसे सस्ती SUV मानी जाती है। ऐसे में मार्केट इसे रेंज में एक और SUV है जिसका नाम Renault Kiger है। अगर आपका बजट कम है तो आप इसे खरीद सकते है। इसमें आपकोबेहतरीन सेफ्टी फीचर्स, पावर और स्पेसदेखने को मिलता है। चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से….

ये भी पढ़े- Ertiga के रस्ते लगा देगी Toyota की धांसू MPV, प्रीमियम फीचर्स और 26 के शानदार माइलेज के साथ कीमत भी कम…

Renault Kiger में मिलता है पावरफुल इंजन ऑप्शन

Renault Kiger के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 1.0 पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो 72 बीएचपी पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें टर्बो चार्ज्ड इंजन दिया जाता है जो कि 100 बीएचपी पावर जेनरेट करने में सक्षम है।नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ आपको मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स मिलता है. टर्बो चार्ज्ड इंजन में सीवीटी गियर बॉक्स मिलता है। काइगर का माइलेज 18.24 से 20.5 किमी/लीटर है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20.5 किमी/लीटर है। ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 19.03 किमी/लीटर है।

Renault Kiger है लो मेंटेनन्स कार

Renault Kiger में आपको तीन तरह के ड्राइविंग मोड्स ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिया गया है. यह SUV लौ मेंटेनन्स कार है। एक अनुमान के अनुसार काइगर को साल में सामान्य कंडीशंस में 6 से 8 हजार रुपये की मेंटेनेंस लगती है. यानि इसको महीने के तौर पर देखा जाए तो ये 500 रुपये का खर्च बैठता है.

Renault Kiger में है तगड़े फीचर्स भी शामिल

Renault Kiger के फीचर्स की बात करे तो इसमें फीचर्स की भरमार है. इसमें आपको वायरलैस मोबाइल चार्जर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स के सा‌थ ही पीएम 2.5 एयर फिल्टर भी मिलता है जो सिटी में आपको पॉल्यूशन से बचाएगा.

Renault Kiger में रखा गया है सेफ्टी का खास ध्यान

इसी के साथ कार में सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें ईएसपी, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रैशर मॉनिटरिंग, चार एयरबैग के साथ ही ईबीडी और एबीएस भी मिलता है. वहीं कार में स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, रियर व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर भी मिलता है.

Renault Kiger की कितनी है कीमत

कीमत का देखा जाये तो काइगर फिलहाल 6.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्‍ध है वहीं इसके टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो ये 11.23 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है. मुकाबले का देखा जाये तो इसका मुकाबला निसान मैगनेट और टाटा पंच जैसी कारो से देखने को मिलता है.

RELATED ARTICLES