Thursday, June 27, 2024
Homeऑटोमोबाइल्सPunch का धिंगाना मचाने आयी Renault की चार्मिंग लुक कार, जाने धाकड़...

Punch का धिंगाना मचाने आयी Renault की चार्मिंग लुक कार, जाने धाकड़ इंजन और शानदार माइलेज

Renault Kiger: Punch का धिंगाना मचाने आयी Renault की चार्मिंग लुक कार, जाने धाकड़ इंजन और शानदार माइलेज Renault मोटर्स अपनी शानदार माइलेज वाली कार के लिए जानी जाती है जिसकी छोटी सी कार को लोग खूब पसंद कर रहे है जिसका नाम Renault Kiger है इसमें आपको बेहतरीन माइलेज और पॉवरफुल इंजन मिल जाता है जो की कच्चे पक्के रास्तो में चलने में सक्षम है अगर आप भी एक सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली कार खरीदने का सोच रहे है तो ये Renault Kiger कार आपके लिए बेहतर विकल्प होगी, आईये जाने इसके फीचर्स के बारे में…

Punch का धिंगाना मचाने आयी Renault की चार्मिंग लुक कार, जाने धाकड़ इंजन और शानदार माइलेज

यह भी पढ़े : – Gold Mangalsutra Design: सोने के मंगलसूत्र की ये लेटेस्ट डिज़ाइन आपकी खूबसूरती में लगा देंगी चार चाँद, देखे लेटेस्ट डिज़ाइन

Renault Kiger में मिलते है प्रीमियम फीचर्स

Renault Kiger में मिलने वाले प्रीमियम फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए है।

यह भी पढ़े : – Malaika Arora की कमर में हाथ डाल फैन ने खुले आम कर दी ये हरकत, बॉडीगार्ड ने हटाया हाथ, देखे वायरल वीडियो

Renault Kiger में मिलता है धाकड़ इंजन

Renault Kiger में मिलने वाले धाकड़ इंजन की बात करे तो इसमें आपको दो इंजन ऑप्शन मिल जाते है वही पहला 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72पीएस/96एनएम) और दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (100पीएस/160एनएम) में उपलब्ध है वही इन दोनों इंजनों को 5 स्पीड ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5 स्पीड एएमटी और टर्बाे पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी की चॉइस भी मिल जाती है।

Renault Kiger में मिलता है शानदार माइलेज

Renault Kiger में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 18.24 से 20.5 किमी/लीटर तक माइलेज मिल जाता है।

Punch का धिंगाना मचाने आयी Renault की चार्मिंग लुक कार, जाने धाकड़ इंजन और शानदार माइलेज

Renault Kiger की सस्ती कीमत

Renault Kiger की सस्ती कीमत की बात करे तो रेनो काइगर की कीमत 6.50 लाख रुपये से शुरू होती है और 11.23 लाख रुपये (एक्स-षोरूम) तक जाती है वही इसके मुकाबले की बात करे तो टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, निसान मैग्नाइट से है।

RELATED ARTICLES