Friday, July 5, 2024
Homeऑटोमोबाइल्सPunch और Exter की नींदे उड़ा रही Tata की ये लक्ज़री कार,...

Punch और Exter की नींदे उड़ा रही Tata की ये लक्ज़री कार, ब्रांडेड फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ देखे कीमत

Punch और Exter की नींदे उड़ा रही Tata की ये लक्ज़री कार, ब्रांडेड फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ देखे कीमत। मार्केट में मजबूती और गजब के परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है Tata की गाड़िया। अगर आप भी एक शानदार कार खरीदना चाहते है तो हम आपके लिए लेकर आये है Tata Nexon, जो दमदार होने के साथ-साथ काफी ज्यादा किफायती भी है। आइये जानते है इसके बारे में..

ये भी पढ़े- Tata Punch से ज्यादा दमदार है Hyundai की ये SUV, मात्र 6 लाख में 27 के माइलेज के साथ 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

Tata Nexon के इंजन की बात करे तो इसके पेट्रोल और डीजल इंजन दोनो ही देखने को मिलते है। आइये जानते है इन दोनों इंजन के बारे में….

  1. Tata Nexon में 1.2L टर्बो चार्जड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 120PS की मैक्सिमम पावर और 170NM पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 17.44 kmpl माइलेज देने में सक्षम है।
  2. Tata Nexon में 1.2L टर्बो चार्जड डीजल इंजन देखने को मिलता है जो कि 115PS की मैक्सिमम पावर और 260NM पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। डीजल में यह कार 24.08kmpl माइलेज देने में सक्षम है।
  3. इसमें आपको तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड देखने को मिल जाते है जो क्रमशः ECO, City और Sport है।

आइये देखे Tata Nexon के ब्रांडेड फीचर्स

Tata Nexon में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें 2-SPOKE स्टीयरिंग व्हील के साथ कंपनी का LOGO दिया गया है, नए जमाने के हिसाब से CAPACITIVE TOUCH PANEL, 26.03CM फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और APPLE CARPLAY के साथ वायरलेस कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 26.03CM डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्मार्ट key, वॉइस कमांड इलेक्ट्रिक सनरूफ, ब्रांडेड JBL 8-स्पीकर्स और सबवूफर, वायरलेस चार्जर जैसे कई सारे स्मार्ट फीचर्स दिए गए है।

ये भी पढ़े- भौकाल मचाने आई Signature लुक वाली न्यू Mahindra Bolero, टॉप क्लास फीचर्स के साथ देखे कीमत

देखे Tata Nexon के खास सेफ्टी फीचर्स के बारे में….

Tata Nexon में स्मार्ट फीचर्स के साथ सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा गया है। इसमें 6 एयरबैग्स, E-CALL / B-CALL(जब कोई इमरजेंसी हो जाए), 360° कैमरा के साथ फ्रंट पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटर, i-SIZE बच्चो की सीट, रेन सेंसर्स वाइपर्स के साथ AUTO HEADLAMPS जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।

Tata Nexon की कीमत और कलर ऑप्शन

Tata Nexon की कीमत की बात करे तो इसके पेट्रोल वैरिएंट की कीमत ₹8,09,990 रूपये से शुरू होकर ₹13,49,990 रूपये तक जाती है और इसके डीजल वैरिएंट की कीमत ₹10,99,990 से शुरू होकर ₹14,89,990 रूपये तक जाती है। इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन दिए गए है जो क्रमशः प्यूर ग्रे, क्रिएटिव ओसियन, फीयरलेस पर्पल, फ्लेम रेड, प्रिस्टीन वाइट जैसे कई कलर दिए गए है।

RELATED ARTICLES