Tuesday, July 2, 2024
Homeऑटोमोबाइल्ससिर्फ 15000 में करें TVS Sport बाइक की सवारी, दमदार इंजन बाइक...

सिर्फ 15000 में करें TVS Sport बाइक की सवारी, दमदार इंजन बाइक का मिलेगा आपको सालों साथ

सिर्फ 15000 में करें TVS Sport बाइक की सवारी, दमदार इंजन बाइक का मिलेगा आपको सालों साथ

TVS Sport Used Bike : भारतीय बाजार में टू-व्हीलर बाइको की एक लम्बी रेंज देखने को मिल जाएगी। यह बाइकें अपने आप में खास हैं। बाइकों के दमदार इंजन युवाओं को खूब भांते हैं। ऐसे में आज हम आपको सिर्फ 15000 में टीव्हीएस स्पोर्टी बाइक से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं। जिसे आप अपना बना सकते हैं।

सिर्फ 15000 में करें TVS Sport बाइक की सवारी, दमदार इंजन बाइक का मिलेगा आपको सालों साथ

टीव्हीएस स्पोर्टी प्राइज

टीव्हीएस स्पोर्टी बाइक (TVs Sport Bike) सबसे पॉपुलर बाइक में से एक है। इसका दमदार इंजन सालों साथ आपका साथ देने वाला हैं। यह बाइक आपके हर काम को आसान करने वाली हैं। कंपनी ने बाइक की कीमत 63,950 रूपए रखी है। जो एक्श शोरूम कीमत है। जिसका टॉप वेरिएंट 67443 रूपए तक जाता है। ऐसे में नई बाइक खरीदने का बजट जवाब दे रहा है। तो आप सेकण्ड हैण्ड यानी कि यूज्ड बाइक की ओर रूख कर सकते हैं। जिसे आप सिर्फ 15000 रूपए में अपना बना सकते हैं।

Also Read- Maruti Suzuki Alto कीमत में भारी छूट, ऑफर सिर्फ 10 दिनों के लिए, फटाफट जाने डीटेल्स

कहां मिल रही यह बाइक

टीव्हीएस स्पोर्टी (TVs Sport Bike) सेकण्ड हैण्ड बाइक को आप महज 15,000 में अपना बना सकते हैं। दरअसल सेकण्ड हैण्ड बाइक का ऑन लाइन बाजार काफी फल फूल रहा हैं। ऐसी कई वेबसाइट है। जहां सेकण्ड हैण्ड बाइक सेल के लिए लिस्ट होती है। इसके अलावा अब देश के कई शहरों में सेकण्ड हैण्ड बाइकों का सेल भी लगने लगा हैं। लेकिन इस बाइक को खरीदने आज हम आपको जो तरीका बताएंगे। वह आप घर बैठे कर सकते हैं।

यहां से खरीदे सस्ती बाइक

ऑन लाइन प्लेटफार्म ड्रूम वेबसाइट आपको यूज्ड बाइक खरीदने का मौका देती है। यहां टीव्हीएस स्पोर्टी बाइक (TVs Sport Bike) महज 15000 रूपए में सेल के लिए लिस्ट की गई है। बाइक 2015 मॉडल है। बाइक के ऑनर इसे काफी मेंटेन कर रखा है। जिसमें फायनेंस की सुविधा भी मिलती है।

इसी प्रकार 2014 मॉडल टीव्हीएस स्पोर्टी बाइक (TVs Sport Bike) आपको ओएलएक्स पर मिल जाएगी। इस बाइक की कीमत भी 15000 रूपए रखी गई है। जिसे ऑनर ने मेंटेन करके रखा है। यह बाइक चली भी बहुत कम है। हालांकि इसमें कोई फायनेंस ऑफर नहीं मिल रहा है। इस बाइक को अपना बनाने के लिए आपको एक मुश्त राशि पे करनी होगी। लेकिन हम आपको बता दें कि ऑन लाइन किसी भी बाइक को खरीदने से पूर्व सभी कागजात व बाइक की कंडीशन चेक करने के बाद ही आगे की प्रक्रिया को पूरा करें।

Also Read- Splendor का पत्ता साफ करेगी Honda की यह बाइक, स्पेशल प्राइज के साथ मिल रही अब तक तगड़ी वारंटी

RELATED ARTICLES