Saturday, July 6, 2024
Homeहेल्थSkin Care Tipsसर्दियों में हो जाते है आपके भी हाथ ड्राई, तो आजमाए इन...

सर्दियों में हो जाते है आपके भी हाथ ड्राई, तो आजमाए इन घरेलु नुस्खों को, जाने इनके बारे में

आप भी जानते है सर्दियों के मौसम में स्किन का ख्याल रखना ज्यादा जरुरी होता है। इस मौसम में स्किन ड्राय हो जाती है। इसकी वजह से हम कई बार तो इनपर बाजार में मिलने वाली क्रीम का इस्तेमाल कर लेते है। लेकिन इससे कोई नहीं हो पता है। इसकिये सॉफ्ट स्किन के लिए आप घरेलु नुस्खों को आजमा सकते है। जानते है इनके बारे में,

एलोवेरा जेल के स्किन पर लाभ

यह भी पढ़े –इस बार सरसों की फसल से होगी दमदार कमाई, जाने इसकी उन्नत किस्मों और खेती करने के तरीके

सर्दियों के मौसम में स्किन ही जाती है ड्राई तो आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकते है। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है साथ ही ड्राई नजर नहीं आती है। इसके लिए एक कटोरी में एलोवेरा जेल लेना है। और इसमें ग्लिसरीन डालें और हाथों पे लगाए। इसे हाथों पर लगा रहने दे। फिर इसे सॉफ्ट टॉवल से साफ कर लीजिये।

ओट्स का करें इस्तेमाल

इसके लिए आप ओट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों की मात्रा पायी जाती है। जिससे ड्राईनेस दूर हो जाती है। इसके लिए आपको ओट्स का पाउडर बना लीजिये।और पानी में डालकर अच्छे से पेस्ट तैयार करना है। अब इसे हाथों में लगाएं और इसे 15 मिनट बाद धो लीजिये। आपकी स्किन मुलायम हो जयेगी।

यह भी पढ़े –पोषक तत्वों का खजाना है शलजम, इसे खाने से होते है शरीर में बेहद फायदे, देखे इनके बारे में

ऑलिव ऑयल के फायदे

ऑलिव ऑयल स्किन के लिए काफी ज्यादा फायदेफायदेमंद होता है। इससे स्किन को नेचुरल मॉइश्चराइजर मिलता है। इसे आप रात को हाथों में लगाकर सी सकते है। इससे आपकी स्किन अंदर तक हाइड्रेट हो जाएगी। इसके स्किन पर बहुत से फायदे होते है। इस तरह आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।

RELATED ARTICLES