Thursday, July 4, 2024
Homeऑटोमोबाइल्सSecond Hand Bikes : सिर्फ 11,000 में खरीदे हीरो की यह सुपरहिट...

Second Hand Bikes : सिर्फ 11,000 में खरीदे हीरो की यह सुपरहिट बाइक

Second Hand Bikes : सिर्फ 11,000 में खरीदे हीरो की यह सुपरहिट बाइक

Second Hand Bikes : बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन बजट जवाब दे रहा है तो टेंशन न लें। क्योंकि अब आप 11,000 रूपए से कम कीमत में बाइक की सवारी कर सकते हैं। कैसे चलिए जानते हैं।

Second Hand Bikes : टू व्हीलर बाइकों कीमत में जैसे-जैसे बढ़ोत्तरी हो रही है, लोगों का बाइक चढ़ने का सपना अधूरा सा लगने लगा हैं। ऐसे में आप टेंशन न लें। क्योंकि यदि आपका बजट नई बाइक लेने का नहीं बन रहा हैं तो आप सेकण्ड हैण्ड बाइक की ओर रूख कर सकते है। यह बाइकें आपको अच्छी कंडीशन के साथ बेहद कम कीमत में मिल जाएगी।

Second Hand Bikes : दरअसल देशभर में टू व्हीलर बाइकों का एक बड़ा बाजार है। जहां एक तरफ लोग नई बाइक खरीदते हैं तो, कुछ लोग बजट के अभाव में अपना यह सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में उनके लिए सेकण्ड हैण्ड बाइक सेलिंग के लिए कई ऐसे प्लेटफार्म मौजूद हैं। जो बजट के आभाव वालों का बाइक की सवारी करने का सपना पूरा करती हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताएंगे। जहां आप कम बजट में बाइक खरीद सकते हैं।

फेसबुक मार्केटप्लेस से करें खरीदी

Second Hand Bikes : यदि बाइक खरीदने का आपका बजट नहीं बन पा रहा है। तो टेंशन न लें। क्योंकि हम आपके लिए सस्ती बाइक खरीदने के ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताएंगे। बता दें कि फेसबुक मार्केटप्लेस एक ऐसा प्लेटफार्म है। जहां सेकण्ड हैण्ड बाइकों की सेलिंग की जाती है। जहां आप विजिट करके अपने बजट के मुताबिक बाइकों का सलेक्शन कर सकते हैं।

Second Hand Bikes : फेसबुक मार्केटप्लेस पर 2017 मॉडल, 2019 मॉडल तथा 2011 मॉडल तक की बाइकें उपलब्ध हैं। बात करें 2017 मॉडल की हीरो स्प्लेण्डर प्लस बाइक की तो यह 11,000 रूपए कीमत में सेल लिए मौजूद हैं। इसी प्रकार 2019 मॉडल बाइक की कीमत 20,000 रूपए रखी हैं। इसी तरह 2011 मॉडल बाइक की कीमत भी 11,000 रूपए रखी गई है। यह बाइक 50,000 किलोमीटर चली हुई हैं। बाइक की कंडीशन अथवा स्थिति व पूरे कागजात जांचने के बाद ही खरीदी की प्रक्रिया पर पहुंचे।

Also Read- Hero की New Splendor पर अटका सबका दिल, जर्बदस्त फीचर्स से लैस भारतीय बाजार में उड़ा रही गर्दा

RELATED ARTICLES