Wednesday, July 3, 2024
Homeकाम की बातटाइल्स के दाग साफ करने के लिए आजमाएं इन नुस्खों को, देखें...

टाइल्स के दाग साफ करने के लिए आजमाएं इन नुस्खों को, देखें इन टिप्स के बारे में

घर की साफ-सफाई को लेकर हर कोई ध्यान देता है। खासकर किचन, बाथरूम, बेड रूम या लिविंग रूम की टाइल्स की साफ-सफाई पर कुछ ज्यादा ध्यान देते है। टाइल्स सफेद कलर का हो तो दिन में एक बार सफाई करना जरूरी होता है। टाइल्स को तो हर कोई साफ करता है। लेकिन टाइल्स ग्राउट में गंदगी हो जाती है। जिसे साफ करना परेशानी का कारण बन जाता है। तो जानते है इसे साफ करने के तरीके

अमोनिया पाउडर का करे इस्तेमाल

यह भी पढ़े –अब मोठे पैसे खर्च करके गीजर लेने की नहीं है आवश्यकता, 400 रूपये में होगा पानी गर्म, करे इसे ट्राय

अमोनिया पाउडर एक ऐसी चीज है। जिसके इस्तेमाल से गंदी से गंदी टाइल्स को चंद मिनट में साफ करके चमकने का काम करती है। इसके इस्तेमाल से टाइल्स ग्राउट में मौजूद गंदगी को भी आसानी से साफ किया जा सकता है। अगर घर पर अमोनिया पाउडर नहीं है, तो आप मार्केट से भी आसानी से खरीद सकते है।

सबसे पहले एक बाउल में 4-5 चम्मच अमोनिया पाउडर को दाल लीजिये। अब इसमें पानी की कुछ बूंदों को डालकर गाढ़ा मिश्रण तैयार करना है। इसके बाद मिश्रण में 2-3 चम्मच नींबू का रस भी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब मिश्रण को टाइल्स ग्राउट पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर दीजिये।

बेकिंग सोड़े का इस्तेमाल

अमोनिया पाउडर और बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से टाइल्स ग्राउट को आसानी से साफ किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से टाइल्स पर मौजूद चाय, कॉफ़ी, सब्जी आदि के दाग को भी 5 मिनट में साफ कर सकते हैं।

यह भी पढ़े –New Year 2024: नए साल को मनाना है यादगार तो जाएं इन हसीन जगहों पर, और करे झूम के पार्टी सेलिब्रेट, रिश्तों में घुलेंगी…

सबसे पहले एक बर्तन में 2-3 चम्मच अमोनिया पाउडर को डालना है। अब इसमें 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।इसके बाद मिश्रण में 1/2 कप पानी डालकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें। अब निश्रण को टाइल्स ग्राउट पर लगाकर 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लीजिये।

RELATED ARTICLES